नेताजी की बीवी कहें
हम तो चौंकने लगे हैं
अाप रातों की नींद में
धीमें से भौंकने लगे हैं
नेताजी बोले - हे भाग्यवान
जनता के लिए हमनें क्या नहीं किया
नारे लगवाए, भूख हड़ताल करी
दो बार दल भी बदल लिया
की देश भर की रथ यात्रा
क्या एक भी खबर हो रही है?
पर रबीना के कुत्ते की गाथा
फ्रंट पेज पर कवर हो रही है
अब कुछ वोटों के लिए
उस कुत्ते से खेलना पड़ेगा
तुम्हें कुछ दिन अौर
मेरा भौंकना झेलना पड़ेगा
हम तो चौंकने लगे हैं
अाप रातों की नींद में
धीमें से भौंकने लगे हैं
नेताजी बोले - हे भाग्यवान
जनता के लिए हमनें क्या नहीं किया
नारे लगवाए, भूख हड़ताल करी
दो बार दल भी बदल लिया
की देश भर की रथ यात्रा
क्या एक भी खबर हो रही है?
पर रबीना के कुत्ते की गाथा
फ्रंट पेज पर कवर हो रही है
अब कुछ वोटों के लिए
उस कुत्ते से खेलना पड़ेगा
तुम्हें कुछ दिन अौर
मेरा भौंकना झेलना पड़ेगा
4 Comments:
ahahaha
bahut acche- neta logon ki acchi tang kheenchi, kavita mein hi sahi.
Wah..That was hilarious..We want more..:)
wah.. bohath khoob :)
वाह वाह।
Post a Comment
<< Home